Advertisement
23 June 2016

कहानियों वाली ‘खिड़की’

छोटे पर्दे के लिए ढेरों हास्य-धारावाहिक बना चुके जे.डी. मजीठिया ने इसे बनाया है। हंसी-मजाक का यह नया शो 28 जून से हर सोमवार से शुक्रवार रात साढ़े नौ बजे आएगा। इस मिनी-सीरिज के निर्देशक वही उमेश शुक्ला हैं जो ‘ओह माई गॉड’ और ‘ऑल इज वैल’ जैसी फिल्में बना चुके हैं। सरिता जोशी, राजीव मेहता, लुबना सलीम, ऐश्वर्या सुखीजा जैसे कलाकार इसमें दिखेंगे। जे.डी. हर एपिसोड में अलग-अलग गैटअप में सूत्रधार बने नजर आएंगे। सब टीवी के प्रमुख अनुज कपूर ने बताया इस शो के लिए पूरे भारत भर से आठ हजार से भी ज्यादा कहानियां मिलीं हैं। चुनिंदा कहानियां खिड़की में दिखाई जाएंगी। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: sab tv, khidki, सब टीवी, खिड़की
OUTLOOK 23 June, 2016
Advertisement