कहानियों वाली ‘खिड़की’
हल्के-फुल्के अंदाज वाले पारिवारिक शो दिखाने में सब टी.वी. का कोई जवाब नहीं। ‘असली मजा सब के साथ आता है’ के नारे के साथ हर घर में मनोरंजन परोस रहा यह चैनल अब दर्शकों की ही भेजी उन्हीं के परिवार की कहानियों पर एक नया शो ‘खिड़की’ लेकर आ रहा है।