Advertisement
05 September 2017

संस्कारी निहलानी के जाते ही इस फिल्म की नहीं हुई ‘नसबंदी’

श्रेयस तलपड़े पहली बार निर्देशन में हाथ आजमा रहे हैं। बॉबी देओल, सनी देओल के साथ वह खुद भी फिल्म में एक्टिंग कर रहे हैं। पोस्टर बॉय ऐसे तीन मर्दों की कहानी है जिनकी तस्वीर नसबंदी के सरकारी विज्ञापन में छप जाती है। जबकि तीनों में से किसी ने नसबंदी नहीं कराई है। बाद में तीनों सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल देते हैं।

फिल्म के रशेज और ट्रेलर देख कर ही पता चल रहा है कि यह एडल्ट कॉमेडी है। वयस्क संवादों से फिल्म भरी हुई है। श्रेयस तलपड़े पहले भी ऐसी कई कॉमेडी फिल्मों में काम कर चुके हैं। लेकिन इस बार उन्होंने अपने पुराने साथियों, तुषार कपूर, आफताब शिवदासानी पर भरोसा करने के बजाय देओल बंधुओं पर भरोसा किया है। बॉबी को श्रेयस ने बहुत ही मासूम और शुद्ध हिंदी बोलने वाले किरदार के रूप में दिखाने की कोशिश की है। देखते हैं, मराठी फिल्म की रीमेक में पोस्टर वाले लड़के मिल कर क्या धमाल करते हैं। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: shreyas talpade, sunny deol, bobby deol, poster boys, pahlaj nihlani, श्रेयस तलपड़े, सनी देओल, बॉबी देओल, पोस्टर बॉयज, पहलाज निहलानी
OUTLOOK 05 September, 2017
Advertisement