Advertisement
04 December 2015

सारिका को भी लगेगा डर

सारिका ने यहां कहा, मैं हर मौके के लिए तैयार हूं। मैं किसी भी विशेष शैली को नहीं नकारती क्योंकि एक कलाकार ऐसा नहीं करता है। हम हमेशा तरह-तरह के किरदारों का स्वागत करते हैं जो हमें चुनौती दें।

बस उनका मानना है कि काम चाहे जो भी कहानी लोगों को अपील करने वाली होनी चाहिए। एक अच्छा निर्देशनक इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसिलए उसे समझदार और रचनात्मक होना चाहिए।

सारिका बिपाशा बसु की मेजबानी वाले कार्यक्रम डर सबको लगता है की एक कड़ी में नजर आएंगी। सारिका ने बताया कि शो की निर्माता प्रीति एवं नम्रता परिवार की तरह हैं, इसलिए वह जब इस कार्यक्रम के लिए उनके पास आईं तो उन्होंने हां कह दिया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: bipasha basu, sarika, dar sabko lagta hai, बिपाशा बसु, सारिका, डर सबको लगता है
OUTLOOK 04 December, 2015
Advertisement