Advertisement
11 September 2017

पहलाज हो या प्रसून, फिल्म में कट तो लगेंगे

सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने महिलाओं के लिए असम्मानजनक शब्द को हटाने को कहा। यह शब्द फिल्म में लगभग छह जगह था। फिल्म प्रमाणन बोर्ड से जुड़े सूत्रों का कहना है कि महिलाओं के लिए खराब शब्द या भाव को कोई भी पास नहीं कर सकता। चाहे वह पहलाज हों या प्रसून। इसके अलावा एक खास समुदाय को गाली देने वाला संवाद भी हटा दिया गया है।

इसके अलावा फिल्म में कुछ उत्तेजक दृश्यों के लिए बैकग्राउंड साऊंड्स को भी मद्धम करने को कहा गया है। कुछ हिंसा के दृश्यों को कम कर कुल दस कट के साथ हंसल मेहता की सिमरन यूए सर्टिफिकेट के साथ हाजिर होने को तैयार है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: simran, hansal mehta, kangna ranaut, सिमरन, हंसल मेहता, कंगना रणौत
OUTLOOK 11 September, 2017
Advertisement