07 July 2015
वेलकम बैक में फिर हंसाएगे नाना
वेलकम बैक के बारे में बात करते हुए नाना पाटेकर ने कहा कि उनकी हर किसी के साथ लड़ाई होती है लेकिन उनका कोई दुश्मन नहीं है। उन्होंने कहा कि उनकी अनीस के साथ भी लड़ाई हुई लेकिन यह ज्यादा लंबी नहीं रही। अनीस एक अच्छे निर्देशक हैं और उनके साथ काम करना एक बेहतरीन अनुभव रहा। मेरा हर किसी से झगड़ा होता है लेकिन मेरा कोई दुश्मन नहीं है।
नाना ने यह बात फिल्म का ट्रेलर जारी होने के एक कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने कहा कि उन्हें अनीस से सिर्फ एक ही समस्या है कि वह हमेशा अंत समय पर फिल्म की पटकथा देते हैं। देर रात को पटकथा देने के बाद वह अनीस चाहते हैं कि हम अगले दिन शूटिंग करें।
Advertisement
यह फिल्म 2007 की हिट कॉमेडी फिल्म वेलकम का सीक्वल है। इसमें अनिल कपूर, जॉन अब्राहम, श्रुति हासन, नसीरूद्दीन शाह और डिंपल कपाडि़या भी हैं। यह चार सितंबर को रिलीज हो रही है।