 
 
                                    वेलकम बैक में फिर हंसाएगे नाना
										    
चेहरे से सख्त दिखने वाले नाना पाटेकर को जब दर्शकों ने वेलकम में एक मजाकिया डॉन की भूमिका की थी तब दर्शक आश्चर्यचकित रह गए थे। अब जल्द ही नाना पाटेकर फिर से ऐसी ही मजाकिया भूमिका में दिखाई देंगे। निर्देशक अनीस बज्मी की वेलमक बैक में नाना का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। 
										
                                                                                
                                     
                                                 
			 
                     
                    