Advertisement

वेलकम बैक में फिर हंसाएगे नाना

चेहरे से सख्त दिखने वाले नाना पाटेकर को जब दर्शकों ने वेलकम में एक मजाकिया डॉन की भूमिका की थी तब दर्शक आश्चर्यचकित रह गए थे। अब जल्द ही नाना पाटेकर फिर से ऐसी ही मजाकिया भूमिका में दिखाई देंगे। निर्देशक अनीस बज्मी की वेलमक बैक में नाना का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।
वेलकम बैक में फिर हंसाएगे नाना

वेलकम बैक के बारे में बात करते हुए नाना पाटेकर ने कहा कि उनकी  हर किसी के साथ लड़ाई होती है लेकिन उनका कोई दुश्मन नहीं है। उन्होंने कहा कि उनकी अनीस के साथ भी लड़ाई हुई लेकिन यह ज्यादा लंबी नहीं रही। अनीस एक अच्छे निर्देशक हैं और उनके साथ काम करना एक बेहतरीन अनुभव रहा। मेरा हर किसी से झगड़ा होता है लेकिन मेरा कोई दुश्मन नहीं है।

 

नाना ने यह बात फिल्म का ट्रेलर जारी होने के एक कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने कहा कि उन्हें अनीस से सिर्फ एक ही समस्या है कि वह हमेशा अंत समय पर फिल्म की पटकथा देते हैं। देर रात को पटकथा देने के बाद वह अनीस चाहते हैं कि हम अगले दिन शूटिंग करें।

 

यह फिल्म 2007 की हिट कॉमेडी फिल्म वेलकम का सीक्वल है। इसमें अनिल कपूर, जॉन अब्राहम, श्रुति हासन, नसीरूद्दीन शाह और डिंपल कपाडि़या भी हैं। यह चार सितंबर को रिलीज हो रही है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad