Advertisement
25 May 2015

मंटो की खातिर कान गईं नंदिता

पीटीआइ

यह सआदत हसन मंटो की कहानियों का जादू ही है कि आज भी उनकी कहानियों के पाठकों की कमी नहीं है। अभिनेत्री और निर्देशक नंदिता दास चाहती हैं कि मंटो की किस्सागोई बॉलीवुड के परदे पर दिखाई दे। अपनी आगामी फिल्म वह मंटों की कहानियों पर ही बनाना चाहती हैं। इसी खास मकसद के लिए वह इस बार कान आई हैं। यहां वह मंटो की कहानियों पर फिल्म के लिए फाइनेंसरों की तलाश कर रही है।

नंदिता ने कहा कि इस बार फिल्मोत्सव में वह केवल दो फिल्में देख पाईं हैं कयोंकि वह अपने काम में लगी हुई है और उसी पर ध्यान लगा रही हैं। उन्होंने कहा कि मंटो दिमाग और दिल के बीच के रिश्तों में विश्वास करते थे और उन्होंने राष्ट्रीय पहचान एवं सीमाओं को खास तवज्जो नहीं दी।

नंदिता ने कहा, ‘कई सहयोगियों से साथ मिलकर एक अंतरराष्ट्रीय फिल्म बनाना मंटो की विचारधारा पर काम करने की तरह है। दरअसल इसीलिए मैं यह भी चाहती हूं कि इस फिल्म से कोई पाकिस्तानी निर्माता जुड़े। उन्होंने कहा कि वह मंटो पर फिल्म बनाने के विचार पर पिछले 10 वर्षों से अधिक  समय से काम कर रही हैं। वह फिराक फिल्म के निर्माण से भी पहले से इस फिल्म पर काम कर रही हैं पर यह काम अब तक पूरा नहीं हो पाया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: nandita das, cannes film festival, manto, नंदिता दास, कान फिल्म समारोह, मंटो
OUTLOOK 25 May, 2015
Advertisement