Advertisement
24 June 2015

जूनियर श्वाजनेगर की दस्तक

 

अब यह नहीं कहा जा सकता कि वंशवाद सिर्फ भारत में ही होता है। या यह सिर्फ बॉलीवुड में होता है कि अभिनेता पिता का बेटा भी अभिनय के क्षेत्र में ही आता है। हॉलीवुड में भी ऐसा हो जाता है। अर्नाल्ड श्वाजनेगर के बेटे पैट्रिक भी हॉलीवुड में ही अपना करिअर बनाना चाहते हैं। वह पहली बार मिडनाइट सन में नजर आएंगे। हालांकि वह एक फिल्म में सह अभिनेता की भूमिका निभा चुके हैं। 

 

Advertisement

एस शोबिज की खबर की माने तो इस फिल्म का निर्देशन स्टेप  अप रिवोल्यूशन के निर्देशक स्कॉट स्पीर करेंगे। इसमें पैट्रिक के साथ द डेफ की अदाकारा बेला थ्रोन होंगी। यह फिल्म 2006 में आई एक जापानी फिल्म पर आधारित है। इसमें एक 17 साल की लड़की एक गंभीर बीमारी से पीड़ित होती है और इस वजह से वह हमेशा घर के अंदर रहती है क्योंकि सूरज की थोड़ी सी भी रोशनी उसकी मौत का कारण बन सकती है। बाद में वह एक लड़के से मिलती है और उसे उससे प्यार हो जाता है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: midnight sun, hollywood, patrick schwarzenegger, मिडनाइट सन, हॉलीवुड, पैट्रिक श्वाजनेगर
OUTLOOK 24 June, 2015
Advertisement