जूनियर श्वाजनेगर की दस्तक
अब यह नहीं कहा जा सकता कि वंशवाद सिर्फ भारत में ही होता है। या यह सिर्फ बॉलीवुड में होता है कि अभिनेता पिता का बेटा भी अभिनय के क्षेत्र में ही आता है। हॉलीवुड में भी ऐसा हो जाता है। अर्नाल्ड श्वाजनेगर के बेटे पैट्रिक भी हॉलीवुड में ही अपना करिअर बनाना चाहते हैं। वह पहली बार मिडनाइट सन में नजर आएंगे। हालांकि वह एक फिल्म में सह अभिनेता की भूमिका निभा चुके हैं।
एस शोबिज की खबर की माने तो इस फिल्म का निर्देशन स्टेप अप रिवोल्यूशन के निर्देशक स्कॉट स्पीर करेंगे। इसमें पैट्रिक के साथ द डेफ की अदाकारा बेला थ्रोन होंगी। यह फिल्म 2006 में आई एक जापानी फिल्म पर आधारित है। इसमें एक 17 साल की लड़की एक गंभीर बीमारी से पीड़ित होती है और इस वजह से वह हमेशा घर के अंदर रहती है क्योंकि सूरज की थोड़ी सी भी रोशनी उसकी मौत का कारण बन सकती है। बाद में वह एक लड़के से मिलती है और उसे उससे प्यार हो जाता है।