हॉलीवुड के अभिनेता और अमेरिका के एक प्रांत में गवर्नर अर्नाल्ड श्वाजनेगर के बेटे मिडनाइट सन में मुख्य किरदार निभा रहे हैं। जूनियर श्वाजनेगर पैट्रिक की यह पहली मुख्य भूमिका वाली फिल्म होगी। इससे पहले वह स्काउट्स वर्सेज जॉम्बीज में नजर आए थे। पर इसमें उनकी सहायक भूमिका थी।