Advertisement
17 October 2016

प्रसार भारती सीईओ जवाहर सरकार का इस्तीफा मंजूर

प्रसार भारती के सीईओ जवाहर सरकार ने सूचना एवं प्रसारण सचिव अजय मित्तल को अपना इस्तीफा सौंपा। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने भी इस की पुष्टि की है। जवाहर सरकार ने 4 नवंबर से पदमुक्त होने की इच्छा जताई है। पिछले कुछ समय से जवाहर सरकार अपने इस्तीफे को लेकर कई बार कह भी चुके थे। हालांकि जवाहर सरकार ने फेसबुक पर लिखने के बाद कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है।

जवाहर सरकार का कार्यकाल फरवरी 2017 में खत्म होने वाला था। उन्होंने अपना कार्यकाल खत्म होने के 4 महीने पहले ही इस्तीफा दे दिया। नियमानुसार प्रसार भारती ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया एक्ट 1990 के अनुसार सीईओ को सूचना एवं प्रसारण मंत्री और राष्ट्रपति को इस्तीफे की सूचना देना होती है। खबर है कि सुनील अरोरा जवाहर सरकार की जगह ले सकते हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Prasar Bharati Corporation, CEO, Jawhar Sircar, resignation, प्रसार भारती, सीईओ, जवाहर सरकार, इस्तीफा
OUTLOOK 17 October, 2016
Advertisement