Advertisement
29 April 2015

अदालत में पेश हुए सलमान

पीटीआाइ

सलमान के वकील एच एम सारस्वत ने बताया कि वह मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अनुपमा बिजलानी की अदालत में पेश हुए और उन्होंने खुद को निर्दोष बताया। सारस्वत ने कहा अदालत ने हमें अपना पक्ष रखने के लिए चार मई का समय दिया है। सलमान अपने अंगरक्षक शेरा और बहन अलवीरा के साथ अदालत में पेश हुए। इससे पहले अदालत में प्रवेश के दौरान सलमान खान के एक बाउंसर की पुलिस से बहस हुई थी। पुलिस ने बाउंसर को अदालत में प्रवेश करने से रोका था।

गौरतलब है कि वन विभाग ने शस्त्र कानून के तहत सलमान के खिलाफ एक मामला दर्ज किया था जिसमें इस बात का जिक्र किया गया है कि एक और दो अक्तूबर 1998 की दरमियानी रात को जोधपुर के पास कनकनी गांव में काले हिरणों के कथित शिकार के लिए सलमान ने जिन हथियारों का इस्तेमाल किया था उनके लाइसेंस की अवधि खत्म हो गई थी और इस तरह उन्होंने हथियारों का गैरकानूनी इस्तेमाल किया। काला हिरण एक संरक्षित जानवर है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: अदालत, सलमान खान, काले हिरण शिकार मामला, एच एम सारस्वत, अनुपमा बिजलानी, शेरा, बहन अलवीरा, वन विभाग, जोधपुर, कनकनी गांव, देश
OUTLOOK 29 April, 2015
Advertisement