Advertisement
28 February 2015

बजट : मनमोहन को नहीं मोहा बजट ने

गूगल

बजट को निराशाजनक बताते हुए मनमोहन सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने बजट में बहुत सी पहलों की घोषणा की हैं, लेकिन उन्हें लागू करने की कोई तरकीब नहीं बताई है।

उन्होंने कहा कि बहुत से कोष स्थापित किए गए, लेकिन उन्हें ठोस कार्य योजना में बदलने के लिए कोई स्पष्ट निर्देश नहीं हैं।

पूर्व प्रधानमंत्री ने देश के ग्रामीण इलाकों में रहने वालों और गरीब लोगों के लिए कल्याणकारी योजनाओं के लिए अपर्याप्त धन आवंटन को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा।

Advertisement

उन्होंने कहा, देश के 70 प्रतिशत लोग ग्रामीण इलाकों में रहते हैं और उनपर ज्यादा ध्यान नहीं दिया गया है।

बजट से खबरें और भी -

आयकर स्लैब में बदलाव नहीं

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: बजट, अनमोहन सिंह, नई आर्थिक नीतियां
OUTLOOK 28 February, 2015
Advertisement