Advertisement
25 October 2020

कोरोना महामारी के बीच दशहरा मना रहा देश, मोदी, राहुल ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं

कोरोना वायरस महामारी के बीच आज देश में दशहरा त्योहार मनाया जा रहा है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को सभी देशवासियों को विजयादशमी की ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बुराई पर अच्छाई और असत्य पर सत्य की जीत का यह महापर्व हर किसी के जीवन में नई प्रेरणा लेकर आए।

श्री मोदी ने ट्वीट किया, “ सभी देशवासियों को विजयादशमी की ढेर सारी शुभकामनाएं। बुराई पर अच्छाई और असत्य पर सत्य की जीत का यह महापर्व हर किसी के जीवन में नई प्रेरणा लेकर आए।”
इससे पहले प्रधानमंत्री ने देशवासियों को ट्वीट कर महानवमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी थीं।

Advertisement

श्री मोदी ने ट्वीट किया, “ देशवासियों को महानवमी की हार्दिक शुभकामनाएं। नवरात्रि के इस पावन दिवस पर मां दुर्गा की नौवीं शक्ति देवी सिद्धिदात्री की पूजा-अर्चना की जाती है। मां सिद्धिदात्री के आशीर्वाद से हर किसी को अपने कार्यों में सिद्धि प्राप्त हो।”

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को सभी को विजयादशमी की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि विजय अंततः सत्य की ही होती है। श्री गांधी ने आज विजयदशमी के पावन पर्व पर शुभकामना देते हुए ट्वीट किया, “ विजय अंततः सत्य की ही होती है। आप सभी को विजयादशमी की शुभकामनाएँ।”



अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: कोरोना महामारी, दशहरा, विजयादशमी, प्रधानमंत्री मोदी, राहुल गांधी, Dussehra, Corona epidemic, Modi, Rahul
OUTLOOK 25 October, 2020
Advertisement