Advertisement
11 June 2016

पुणे के नरेंद्र दाभोलकर हत्या मामले में कट्टरपंथी डॉक्‍टर गिरफ्तार

गूगल

समिति का संबंध गोवा के उस कट्टर समूह सनातन संस्था से है, जो फरवरी 2015 में एक अन्य तर्कवादी गोविंद पंसारे की हत्या के कारण जांच के दायरे में आई थी। सीबीआई के प्रवक्ता देवप्रीत सिंह के अनुसार, सीबीआई ने नरेंद्र दाभोलकर की हत्या के मामले की जांच के संबंध में वीरेंद्र सिंह तावड़े को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा, उसे शनिवार को पुणे की विशेष अदालत में दोपहर बाद करीब तीन बजे पेश किया जाएगा। जांच जारी है। दाभोलकर की 20 अगस्त 2013 को दिनदिहाड़े गोली मारकर की गई हत्या के मामले की जांच मुंबई उच्च न्यायालय ने मई 2014 में सीबीआई को सौंप दी थी। तब से यह मामले में पहली गिरफ्तारी है। इस हत्या पर लोगों ने रोष व्यक्त किया था और जाने-माने कई लेखकों और अन्य हस्तियों ने असहिष्णुता का मुद्दा उठाते हुए विरोध में अपने पुरस्कार लौटा दिए थे।

 

सीबीआई सूत्राें ने बताया कि एजेंसी ने हत्या मामले के संबंध में पूर्व में की गई तलाशी के दौरान कुछ सामान बरामद किया था जिसने शक की सुई तावड़े की ओर मोड़ दी थी। एेसा समझा जाता है कि तावड़े एक शल्य चिकित्सक है और सनातन संस्था के कार्यकर्ता सारंग अकोलकर का कथित अनुयायी है, जिसके खिलाफ एनआईए के अनुरोध पर 2009 के गोवा बम विस्फोट मामले में जुलाई 2012 में इंटरपोल ने रेड काॅर्नर नोटिस जारी किया था।

Advertisement

 

सूत्रों ने बताया कि सीबीआई ने दो जून को उसके निवास की तलाशी के बाद से कई चरणों में उससे पूछताछ की। उन्होंने बताया कि तावड़े और अकोलकर के आवास स्थलों पर एजेंसी ने तलाशी ली थी। उसने सिम कार्ड, सेल फोन और कम्प्यूटर से डेटा बरामद किया था। सूत्रों ने बताया कि दाभोलकर के हत्या मामले में एजेंसी को उनकी कथित भूमिका के बारे में कुछ साइबर फाॅरेंसिक साक्ष्य मिलने के बाद दोनों से पूछताछ की गई थी। 34 वर्षीय अकोलकर के दाभोलकर की हत्या के अहम साजिशकर्ताओं में शामिल होने का संदेह है। गोवा विस्फोट मामले में एनआईए की जांच के दौरान उसका नाम सामने आने के बाद से वह फरार है। एनआईए ने 2012 में उसके खिलाफ इंटरपोल रेड काॅर्नर नोटिस जारी किया था लेकिन सुरक्षा एजेंसियां अभी तक उसका पता नहीं लगा पाई हैं।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: सीबीआई, अंधविश्वास, तर्कवादी, नरेंद्र दाभोलकर, पुणे, हत्या, हिंदू जनजागृति समिति, गिरफ्तार, arrest, dabholkar, cbi
OUTLOOK 11 June, 2016
Advertisement