14 January 2017
मकर संक्रांति आज, पतंगें लहराएंगी और तिलकुट- गुड़ की फैलेगी मिठास
google
पर्व को लेकर बच्चों के साथ युवाओं में भी अपार उत्साह बना हुआ है। वे शनिवार को दिनभर पतंगबाजी का मजा लेंगे। छतों पर बच्चे व युवाजन फिल्मी गीतों की धुन पर जमकर पतंगबाजी करेंगे।
पर्व की तैयारियां गृहणियों ने भी जोरों पर की है। उन्होंने तिल के लड्डू से लेकर बर्फी, गजक, ज्वार, मक्का फुली, परमल आदि के लड्डू बना लिए है। वहीं दुकानदारों ने भी अपनी दुकानें व्यंजन तथा पतंगों से सजा ली है। पतंग खरीदने में बच्चों के साथ युवा भी व्यस्त है। इस पर्व पर दान-धर्म का भी विशेष महत्व रहता है।