मकर संक्रांति के पर्व में पतंगबाजी के बीच तिल, चूड़ा, तिलकुट, गुड़, चीनी आदि की मिठास जमकर फैलेगी। इस वर्ष मकर संक्रांति शनिवार को मनाई जाएगी। पंडितों के अनुसार इस दिन दान-पुण्य का महत्व है।
सुप्रीम कोर्ट ने पंतग उठाने में प्रयोग होने वाले शीशा मिश्रित डोर, मांझा के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने के राष्ट्रीय हरित अधिकरण के अंतरिम आदेश पर रोक लगाने से आज इनकार कर दिया। न्यायालय के इस निश्चय के बाद फिलहाल अधिकरण का अंतरिम प्रतिबंध लागू रहेगा।