13 May 2015
प्रिया पिल्लई के पासपोर्ट से ऑफलोड मुहर हटाया गई
एफआरआरओ से ऑफलोड मुहर हटने के बाद प्रिया पिल्लई ने कहा, “आज मैं राहत महसूस कर रही हूं। मुझे भारतीय कानून व्यवस्था और लोकतंत्र पर गर्व महसूस हो रहा है, लेकिन आज भी ग्रीनपीस के घरेलू खातों को बंद करके रखा गया है, जिसका मतलब है कि हिन्दुस्तानियों को लोकतांत्रिक हितों को समर्थन देने से रोका जा रहा है। यह शर्मनाक है”।
प्रिया ने आगे कहा, “हमें विश्वास है कि हमारा केस मजबूत है और उम्मीद है कि न्यायालय एक बार फिर हमारे पक्ष में फैसला देगा, लेकिन गृह मंत्रालय जानता है कि हमारे पास ज्यादा समय नहीं बचा है। गृह मंत्रालय के पास ग्रीनपीस पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का साहस नहीं है और इसलिए हमारा गला घोंटने के लिये मनमाने कार्रवाई कर रहा है। यह नीति काम नहीं करेगी। मुझे विश्वास है कि अंत में लोकतंत्र की जीत होगी”।