Advertisement
17 June 2016

16 जूून की वो रात, त्रासदी के मिटे निशां, इस साल पहुंचेंगे सात लाख तीर्थालु

google

पिछले महीने ही शुरू हुई चारधाम यात्रा के दौरान अब तक केदारनाथ में दो लाख से ज्यादा तीर्थयात्री आ चुके हैं। अगर यही क्रम जारी रहा तो इस माह बाद यात्रा सीजन की समाप्ति तक केदारनाथ में पहुंचने वाले श्रद़धालुओं की संख्या रिकार्ड सात लाख तक पहुंचेगी।

पूरे देश को हिलाकर रख देने वाली इस आपदा के निशान दूर होने और पुनर्निर्माण कार्य के एक बड़े हिस्से के पूरा होने के साथ ही केदारपुरी फिर से लोगों के आने जाने और सभी प्रकार के गतिविधियों के शुरू होने से गुलजार नजर आने लगी है। नदी के सामने से शुरू होकर केदारनाथ मंदिर तक जाने वाली 50 फुट चौ़ड़ी सडक, हेलीकाप्टरों के लिये एक बड़ा हेलीपैड और श्रद़धलुओं के ठहरने के लिये सुंदर काॅटेज सहित कई प्रकार की आधारभूत सुविधाओं के विकास के कारण यह क्षेत्र काफी शानदार नजर आ रहा है।

श्रीकेदारनाथ-बदरीनाथ मंदिर समिति के विशेष कार्याधिकारी बीडी सिंह ने कहा कि राज्‍य प्रशासन ने केदारनाथ को कभी अपनी प्राथमिकता की सूची से नहीं हटाया और मंदिर क्षेत्र के पुनर्निर्माण के कार्य में लगी सभी एजेंसियों ने बिना रूके तीन साल तक काम किया, जिससे लोगों को तीर्थयात्राा को सर्वश्रेष्ठ अनुभव मिल सके।

Advertisement

उत्तरकाशी स्थित नेहरू इंस्टीटयूट आॅफ माउंटेनियरिंग निम के निदेशक अजय कोठियाल ने कहा कि केदारनाथ में 80 फीसदी पुनर्निर्माण कार्य हो चुका है जबकि बचा हुआ 20 फीसदी काम भी अगले दो माह में पूरा हो जायेगा। क्षेत्र में बहुत सारे निर्माण कार्य का श्रेय निम को जाता है। निम ने केदारनाथ से लाखों टन मलबा हटाने, मंदाकिनी से मंदिर तक सड़क बनाने, हेलीपैड बनाने और श्रद़धालुओं के ठहरने के लिये मंदिर के निकट 25 काॅटेज बनाने का महत्वपूर्ण कार्य किया है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: केदारनाथ, जल प्रलय, मंदाकिनी, राहत और बचाव, सेना, हरीश रावत, kedarnath, mandakini, flood, rain, army, uttranchal, harish rawat
OUTLOOK 17 June, 2016
Advertisement