Advertisement
13 March 2021

महाराष्ट्र के कई शहरों में लॉक डाउन, पंजाब में फिर से स्कूल बंद, दिल्ली में बढ़े मामले- कोरोना वायरस का अब क्या है संकेत

Outlook

देश में कोरोना वायरस संक्रमण में पिछले कुछ समय से अचानक तेजी आ गई है। महाराष्ट्र-केरल के बाद अब कोरोना संक्रमण दिल्ली में फिर से पैर पसार रहा है। 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 24,882 नये मामले सामने आए, जिसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर एक करोड़ 13 लाख 33 हजार 728 हो गई है। इस दौरान 19,957 मरीज स्वस्थ होने से बीमारी ठीक होने वालों संख्या 109,73,260 हो गई है। नए 4,785 सक्रिय मामलों के साथ इसकी कुल संख्या 2,02,022 हो गई है। इस दौरान 140 लोगों की मौत होने से मृतकों संख्या 1,58,446 हो गई है।

कोरोना अपडेट: पूरी डिटेल्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें....

दिल्ली में कोरोना के 2,093 एक्टिव केस है वहीं 6,29,841 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं 10,936 मरीजों की मौत हो चुकी है। दिल्ली के अलावा पड़ोसी पंजाब और हरियाणा में भी मामले धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं। दिल्ली में बीते 24 घंटे में 431 नए मामलों की पुष्टि हुई है। पंजाब के कई जिलों में आंशिक रूप से लॉकडाउन लगाया गया है जबकि महाराष्ट्र के कई जिलों में लॉकडाउन लगाए गए हैं। सीएम ठाकरे ने कहा है कि जल्द वो लॉकडाउन लगाने को लेकर फैसला लेंगे।

Advertisement

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में कोरोना बेकाबू, नागपुर में लगा 7 दिन का लॉकडाउन; राज्य में एक्टिव मामले 1,00,000 के करीब

बीते दिनों महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए नागपुर में पूर्ण रूप से लॉकडाउन लगा दिया गया है। अगले एक सप्ताह तक ये लॉकडाउन लगाया गया है। 15 से 21 मार्च तक ये लॉकडाउन लागू रहेगा। इस दौरान सिर्फ आपातकालीन सुविधाओं और इसके आवाजाही को ही अनुमति रहेगी। इस बात की जानकारी नागपुर के पालक मंत्री नितिन राउत ने गुरुवार को दी थी। महाराष्ट्र में सबसे अधिक कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। जिसकी वजह से अब एक्टिव मरीजों की संख्या करीब एक लाख दस हजार से अधिक हो गई है।

महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 4417 बढ़ने से इनकी संख्या बढ़कर 1,11,724 हो गयी है। राज्य में 11344 मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 21,17,744 लाख पहुंच गयी है जबकि 56 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 52,723 हो गया है।

पिछले 24 घंटे के दौरान सक्रिय मामलों की रफ्तार में कमी देखी गई तथा नए सक्रिय 4785 से बढ़े। इस अवधि में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 140 दर्ज की गई है। शुक्रवार को यह 117, गुरूवार को 126, बुधवार को 133, मंगलवार, सोमवार को 97, रविवार को 100, शनिवार को 108 और शुक्रवार को मृतकों की संख्या 113 दर्ज की गई थी। इस बीच देश में अब तक दो करोड़ 82 लाख 18 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 24,882 नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 13 लाख 33 हजार 728 हो गई है। पिछले 24 घंटों में 19,957 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,09,73,260 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 4785 बढ़ने से 20,20,22 हो गये हैं। इसी अवधि में 140 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,58,446 हो गई है। देश में रिकवरी दर 96.82 और सक्रिय मामलों की दर 1.78 प्रतिशत हो गया है जबकि मृत्युदर अभी 1.40 फीसदी पर है।

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: कोरोना वायरस संक्रमण, दिल्ली में कोरोना के मामले, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय, देश में कोरोना की दूसरी लहर, Corona virus infection, Corona cases in Delhi, Union Health Ministry, second wave of Corona in the country
OUTLOOK 13 March, 2021
Advertisement