Advertisement
04 September 2021

पीएम मोदी ने तय किया जम्मू-कश्मीर का 'फ्यूचर प्लान', 70 केंद्रीय मंत्री करेंगे राज्य का दौरा; जानें- पूरी इनसाइड स्टोरी

File Photo/ PTI

24 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में लंबे समय के इंतजार के बाद कश्मीर मुद्दे पर स्थानीय नेताओं के साथ सर्वदलीय बैठक हुई थी। इस बैठक में पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह ने कहा था कि जल्द वो चाहते हैं कि राज्य को फिर से पूर्ण राज्य का दर्जा प्राप्त हो और चुनाव हो। अब इस पर फिर से सुगबुगाहट तेज हो गई है।

ये भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर: सुपुर्द-ए-खाक किए गए सैयद अली गिलानी, घाटी में एहतियातन बंद की गई इंटरनेट सेवा

ये भी पढ़ें- "फिर से जम्मू-कश्मीर को मिलेगा पूर्ण राज्य का दर्जा, जल्द होंगे चुनाव", जानिए- सर्वदलीय बैठक में पीएम मोदी-शाह ने क्या कहा

Advertisement

खबरों के मुताबिक फिर से राज्य में चुनाव कराने और पूर्ण राज्य का दर्जा वापस देने को लेकर मोदी सरकार के दर्जनों केंद्रीय मंत्री घाटी का दौरा कर सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक 70 केंद्रीय मंत्री राज्य दौरे पर इसी महीने सिंतबर में आ सकते हैं। इनका उद्देश्य यहां क जनता के साथ सीधा संबंध स्थापित करना, वहां की जमीनी हकीकतों को समझना और इसकी समीक्षा करना है।

पिछले साल भी केंद्र सरकार ने केंद्रीय मंत्रियों का एक जत्था प्रदेश दौरे पर गए थे। 36 मंत्रियों ने पूरे प्रदेश का दौरा किया था। हालांकि, कोरोना की वजह से यह दौरा बीच में स्थगित करना पड़ा था। तत्कालीन उप राज्यपाल जीसी मुर्मू के कार्यकाल में मंत्रियों ने केंद्र शासित प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में जाकर जनता से संवाद स्थापित किया था।

विपक्ष लगातार केंद्र से जम्मू-कश्मीर को लेकर कई मांगे कर रहा है। राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ़्ती ने सर्वदलीय बैठक में भी अनुच्छेद-370 को फिर से बहान करने और राज्य को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की वकालत की थी। केंद्र का रूख  चुनाव और पूर्ण राज्य को लेकर दिखाई दे रहा है। लेकिन, मोदी सरकार अनुच्छेद-370 के पक्ष में नहीं है।

मुफ्ती ने पाकिस्तान से भी बातचीत पर जोर दिया था। हालांकि, फारूख अब्दुल्ला ने इस बयान से किनारा कर लिया था, उनका कहना था कि उन्हें सिर्फ अपने देश से मतलब है।

 

 

 

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: PM Modi, Jammu and Kashmir, 70 Union Ministers, Visit Valley, Know All About This
OUTLOOK 04 September, 2021
Advertisement