12 October 2020
लद्दाख में लागू हुआ रेरा
भू- संपदा नियमन अधिनियम (रेरा) नवगठित केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में भी लागू हो हो गया है।
केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने सोमवार को एक ट्वीट में यह जानकारी दी।
उन्हाेंने कहा, “ मुझे यह बताते हुए बहुत प्रसन्नता हो रही है कि रेरा लागू करने वाला लद्दाख 34 वां राज्य या केंद्र शासित प्रदेश बन गया है। इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है। ”
रेरा लागू करने अधिसूचना लद्दाख में आठ अक्टूबर को अधिसूचना जारी की गयी और इससे क्षेत्र में भूसंपदा क्षेत्र के विकास का नया रास्ता शुरु होगा।