देशभर पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 52050 नए मामले, 803 लोगों की मौत
देशभर में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। इस वायरस से संक्रमितों की संख्या में दिन पर दिन बढ़ोतरी होती जा रही है। देशभर में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 18 लाख 55 हजार के पार पहुंच गई है। covid19india.org के मुताबिक, देश में कोरोना के अब तक 18,55,331 केस दर्ज हो चुके हैं जिनमें 12,30,440 लोग ठीक हो चुके हैं। हालांकि इनमें से 38,971 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में अभी 5,85,483 एक्टिव केस हैं। इसी तरह महाराष्ट्र में 24 घंटे में 8,968 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल मरीजों की संख्या 4,50,196 हो गई है। वहीं, राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां 805 नए मामले आने के बाद कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 1,38,482 हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 52,050 नए मामले सामने आए हैं और 803 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 18,55,746 हो गई है। जिनमें से 5,86,298 सक्रिय मामले हैं, 12,30,510 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 38,938 लोगों की मौत हो चुकी है।
महाराष्ट्र में आठ हजार से ज्यादा नए मामले, 266 और मौतें
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले आठ हजार से अधिक आए हैं। Covid19india.org के मुताबिक राज्य में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 8,968 नए मामले सामने आने के साथ कुल मरीजों की संख्या 4,50196 पहुंच गई है। इसके साथ-साथ राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 266 और लोगों की मौत हुई है, जिससे राज्य में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 15,842 हो चुका है।
वहीं, मुंबई में कोरोना वायरस के 970 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 1,17,406 हो गई है। शहर में महामारी के कारण मरने वालों की संख्या 6,493 हो गई है। वहीं, कोरोना वायरस के 20,528 मरीजों का इलाज चल रहा है। अब तक 90,089 मरीज ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।
पुणे में कोरोना के 1758 नए मामले
महाराष्ट्र के पुणे जिले में कोरोना वायरस के 1758 नए मामले सामने आने के साथ शहर में कुल संक्रमितों की संख्या 96,669 पहुंच गई। कोरोना के कारण 60 और नई मौतों के बाद अब तक 2,286 लोगों की मौत हो चुकी है।
ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस: रिकवरी रेट बढ़कर 65.44 फीसदी हुआ, एक्टिव केस 32.43 प्रतिशत; मुत्यु दर 2.13 फीसदी
तमिलनाडु में साढ़े 5 हजार से अधिक नए मामले, 109 की मौत
तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में 5,609 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 2,63,222 हो गई है। राज्य में अब तक इस महामारी से 4,241 लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसी तरह आंध्र प्रदेश में 7822 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 1,66,586 पर पहुंच गया है। केरल में 961 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या 26,873 हो गई है।
दिल्ली में 805 नए मामले, 17 लोगों की मौत
राजधानी दिल्ली में भी कोरोना केस कम होने का नाम नहीं ले हा है और पिछले 24 घंटे में 805 नए मामले रिकॉर्ड हुए। इस तरह से दिल्ली में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 1,38,482 हो गए हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 17 मरीजों की मौत भी हुई। इस तरह से दिल्ली में कुल मौत का आंकड़ा 4,021 तक पहुंच गया। हालांकि दिल्ली में अब तक कुल 1,24,254 लोग ठीक हो चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, महाराष्ट्र, दिल्ली और तमिलनाडु शुरुआत से ही अतिसंवेदनशील हैं। महाराष्ट्र में पहले दिन से ही कोरोना का ग्राफ बढ़ रहा है। जबकि दिल्ली और तमिलनाडु में उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं। यही वजह है कि अप्रैल माह के पहले सप्ताह तक दिल्ली दूसरे स्थान पर थी। इसके बाद मई तक तमिलनाडु और उसके बाद फिर दिल्ली वापस आई थी। अब तमिलनाडु एक बार फिर दूसरे स्थान पर पहुंच गया है।
ये भी पढ़ें- जिम और योग केंद्रों के लिए दिशा निर्देश जारी, 6 फीट की दूरी, फेस कवर और मास्क जरूरी
गुजरात में कोरोना के 1,009 नए मामले, 22 और की मौत
गुजरात में भी संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। राज्य में अब तक 64,684 संक्रमित पाए जा चुके हैं। सोमवार को 1009 नए मामले सामने आए। राज्य में 22 नई मौत के साथ अब तक इस वायरस से 2,504 मरीजों की जान जा चुकी है।
उत्तर प्रदेश में चार हजार से अधिक नए मामले
आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भी कोरोना महामारी पर रोक लगती नजर नहीं आ ही है। नए मामले लगातार बढ़ रहे हैं। राज्य में और 4,441 नए केस मिले हैं और मरीजों का आंकड़ा 97,362 पर पहुंच गया है। राज्य में अब तक 1,778 लोगों की मौत भी हो चुकी है।
असम में कोरोना के 2371 नए मामले
असम में सोमवार को कोरोना के 2371 नए मामले दर्ज किए गए हैं। नए आंकड़े के अनुसार राज्य में अब कुल संक्रमितों की संख्या 45276 हो गई है। जिनमें 11735 सक्रिय मामले, 33,429 स्वस्थ और 109 मौतें शामिल हैं।
मध्य प्रदेश में 750 नए मामले
मध्य प्रदेश में 750 नए केस के साथ अब तक 34,285 संक्रमित मिल चुके हैं। राजस्थान में 1,145 केस मिले हैं। राज्य में अब तक 45,555 मरीज सामने आ चुके हैं। जबकि, ओडिशा में 1,384 नए मरीजों के साथ 36,297 मरीज संक्रमित पाए जा चुके हैं।
छत्तीसगढ़ में 212 नए मामले
छत्तीसगढ़ में सोमवार को कोरोना वायरस के 212 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,820 हो गई। राज्य में 2,503 एक्टिव मामले हैं। वहीं, 7256 मरीज ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। इसके साथ ही राज्य में अब तक इस वायरस से 61 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
अधिकारियों ने बताया कि राज्य के सभी 28 जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत बिरगांव इलाके में 22 से 28 जुलाई तक सख्त लॉकडाउन की घोषणा की गई थी।
कोरोना प्रभावित देशों की सूची में भारत तीसरे स्थान पर
बता दें दुनिया भर में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में भारत तीसरे स्थान पर आ गया है। इस सूची में 48 लाख 62 हजार से ज्यादा संक्रमितों के साथ अमेरिका पहले, ब्राजील (27 लाख 51 हजार से ज्यादा) दूसरे और भारत (18 लाख 55 हजार) तीसरे स्थान पर है।