Advertisement
15 May 2021

बंगाल में 30 मई तक सख्त लॉकडाउन लागू, मेट्रो-बस सेवा समेत इन गतिविधियों पर पूरी तरह रोक; ममता के भाई की कोरोना से मौत

File Photo

पश्चिम बंगाल में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अगले 15 दिनों के लिए सख्त लॉकडाउन लागू कर दिया गया है। ये लॉकडाउन 16 मई सुबह 6 बजे से 30 मई तक प्रभावी रहेगा। इस दौरान स्कूल-कॉलेज और अन्य सभी शिक्षण संसथान बंद रहेंगे। साथ ही मेट्रो और बस सेवाओं को भी पूरी तरह बंद कर दिया गया है।

राज्य के मुख्य सचिव आलापन बंद्योपाध्याय ने कहा है कि जरूरी सेवाओं के आलावा अन्य सभी गतिविधियों पर रोक रहेगा। शादियों में सिर्फ 50 लोगों के शामिल होने की अनुमति है जबकि अंतिम संस्कार में अधिकतम 20 लोग शामिल हो सकेंगे।

ये भी पढ़ें- ममता बनर्जी के भाई का कोरोना से निधन, एक महीने से अस्पताल में थे भर्ती

Advertisement

जानिए, क्या खुला रहेगा...

- सुबह 7 बजे से 10 बजे तक किराना दुकान, खुदरा बाजार खुलेंगे।

- ई-कॉमर्स सेवाएं चालू रहेंगी।

- बैंकिंग सेवा 10 बजे से 2 बजे तक खुला रहेंगे।

- मिठाई और मीट की दुकान सुबह 10 से शाम 5 बजे तक खुलेंगी।

इन गतिविधियों पर पूरी तरह से रोक

- सभी शिक्षण संसथान बंद।

-सभी सरकारी दफ्तर बंद।

सभी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, बार, जिम, सिनेमा और मनोरंजन से जुड़े स्थल भी बंद रहेंगे।

- बस-मेट्रो सभी पूरी तरह से बंद रहेंगे। 

- अंतरराज्यीय बस सेवा भी पूरी तरह बंद रहेगी।

- सिर्फ जरूरी सेवाओं से जुड़े ऑफिस खुलेंगे।

- सभी निजी कार्यालय बंद रहेंगे, 

 

   

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: West Bengal Govt, ममता बनर्जी, Mamata Banerjee, Lockdown For 14 Days
OUTLOOK 15 May, 2021
Advertisement