Advertisement

ममता बनर्जी के भाई का कोरोना से निधन, एक महीने से अस्पताल में थे भर्ती

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के छोटे भाई असीम बनर्जी का निधन हो गया है। वो पिछले एक महीने से...
ममता बनर्जी के भाई का कोरोना से निधन, एक महीने से अस्पताल में थे भर्ती

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के छोटे भाई असीम बनर्जी का निधन हो गया है। वो पिछले एक महीने से कोरोना महामारी से संक्रमित थे। असीम कोलकाता के मेडिका सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती थे। गौरतलब है कि राज्य में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। बंगाल में एक दिन में 20,846 मामले दर्ज किए गए हैं। जबकि 136 और लोगों की मौत हो गई है।

राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अगले 15 दिनों के लिए सख्त लॉकडाउन लागू कर दिया गया है। ये लॉकडाउन 16 मई सुबह 6 बजे से 30 मई तक प्रभावी रहेगा। इस दौरान स्कूल-कॉलेज और अन्य सभी शिक्षण संसथान बंद रहेंगे। साथ ही मेट्रो और बस सेवाओं को भी पूरी तरह बंद कर दिया गया है।

राज्य के मुख्य सचिव आलापन बंद्योपाध्याय ने कहा है कि जरूरी सेवाओं के आलावा अन्य सभी गतिविधियों पर रोक रहेगा। शादियों में सिर्फ 50 लोगों के शामिल होने की अनुमति है जबकि अंतिम संस्कार में अधिकतम 20 लोग शामिल हो सकेंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad