Advertisement
20 April 2017

यूपी में भाजपा विधायक ने टोल प्‍लाजा कर्मी को मारा थप्‍पड़

google

सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में टोल प्लाज़ा कर्मियों के साथ विधायक की गुंडागर्दी साफ देखी जा सकती है। टोल प्लाज़ा पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में राठौर को टोल प्लाज़ा कर्मी पर हमला करते और थप्पड़ मारते देखा जा सकता है। क्योंकि वह कर्मचारी विधायक के स्टाफ से बहस कर रहा था।

घटना बरेली के निकट नेशनल हाईवे पर हुई, लेकिन यह पता नहीं चल पाया है कि घटना कब हुई। विधायक की नाराज़गी की वजह यह थी कि उन्हें और उनके काफिले को टोल पार करने में 10 सेकंड का इंतज़ार करना पड़ा। विधायक के स्टाफ ने कथित रूप से टोल की रकम देने से इंकार किया था और बिना भुगतान किए टोल पार कर जाना चाहते थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: विधायक, टोल प्‍लाजा, यूपी, भाजपा, up, toll plaza, mla, bjp
OUTLOOK 20 April, 2017
Advertisement