21 August 2016
चमत्कार : बिहार के गया में कुएं से निकलने लगा डीजल
स्थानीय लोगों के मुताबिक मुहल्ले के लोग कुएं के पास स्नान करने के लिये गये। उसके बाद उन्हें पता चला कि कुएं से तेल की गंध आ रही है। जब लोगों ने कुएं से पानी निकाला तो पता चला कि पानी की जगह डीजल निकल रहा है।
कुएं से तेल निकलने की खबर आग की तरह इलाके में फैल गयी उसके बाद लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तेल की निकासी पर रोक लगा दी है। जिलाधिकारी ने सूचना के बाद मामले की जांच के लिये घटनास्थल पर प्रखंड विकास पदाधिकारी को भेजा है। इलाके के लोगों का कहना है कि हाल के दिनों में उनके घरों से भी पानी में तेल की गंध आ रही थी जिसके बाद प्रशासन ने पानी के टैंकर की मांग की गयी थी।