Advertisement
26 July 2016

इरोम शर्मिला खत्म करेंगी सोलह साल से जारी अनशन, लड़ेंगी चुनाव

आउटलुक फाइल फोटो

मणिपुर से अफ्सपा हटाने की मांग को लेकर लगभग 16 साल से अनशन कर रहते हुए प्रतिरोध का प्रयाय बन चुकीं इरोम शर्मिला आने वाले 9 अगस्त को अपना अनशन समाप्त करेंगी और चुनाव के जरिये अपनी मांगों के लिए समर्थन जुटाने के लिए राज्य विधानसभा का चुनाव लड़ेंगी। मंगलवार को इंफाल में स्थानीय अदालत से बाहर आते हुए मणिपुर की 44 वर्षीय आयरन लेडी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, मैं नौ अगस्त को अपना अनशन समाप्त कर दूंगी और चुनाव लड़ूंगी। उन्होंने कहा कि अब उन्हें नहीं लगता कि उनके अनशन से कठोर अफ्सपा हट पाएगा, लेकिन लड़ाई को जारी रखने की बात उन्होंने कही। वर्ष 2000 से खाना-पीना त्याग चुकी शर्मिला ने कहा, इसलिए मैं राजनीति में आऊंगी और मेरी लड़ाई जारी रहेगी। मणिपुर में विधानसभा चुनाव 2017 में होना है।

शर्मिला को इंफाल के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में नाक में ट्यूब डालकर जबरन आहार दिया जाता है। इस अस्पताल का एक विशेष वार्ड उनकी जेल के रूप में काम करता है। उन्हें आत्महत्या की कोशिश के आरोप में बार-बार गिरफ्तार, रिहा और फिर गिरफ्तार किया जाता रहा है। शर्मिला ने साल 2000 के नवंबर में अफस्पा के विरुद्ध अनशन शुरू किया था जिसके तहत सेना के पास अतिरिक्त शक्तियां आ जाती हैं। इरोम ने कहा, मैं अपने आंदोलन की रणनीति में कुछ बदलाव करूंगी। मेरे केस का फैसला 9 अगस्त को आएगा, उसी दिन अनशन खत्म कर नई रणनीति के साथ अफ्सपा के विरुद्ध आंदोलन की शुरुआत करूंगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: इरोम शर्मिला, अनशन, मणिपुर, सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून, अफ्सपा, सेना, अत्याचार, विरोध, विधानसभा चुनाव, आयरन लेडी, राजनीति, Irom Chanu Sharmila, Hunger strike, Manipur, Armed Forces Special Powers Act, AFSPA, Army, Protest, Iron Lady, Assembly elections, Independent ca
OUTLOOK 26 July, 2016
Advertisement