Advertisement
30 May 2015

मैगी मामला: अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित और प्रिटी जिंटा पर केस दर्ज

गूगल

बाराबंकी के खाद्य सुरक्षा अधिकारी वी. के. पांडे ने बताया कि विभाग की तरफ से अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में पांच पक्षों नेस्ले इण्डिया लिमिटेड की हिमाचल प्रदेश इकाई और दिल्ली के कनॉट सर्कल स्थित उसके पंजीकृत कार्यालय,  ईजी-डे बाराबंकी,  ईजी-डे दिल्ली, ईजी-डे के फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स प्रबंधन मोहन गुप्ता और शबाब आलम के खिलाफ मुकद्दमा दायर किया गया है।

 

उन्होंने बताया कि इसके अलावा संतोष सिंह नामक स्थानीय अधिवक्ता ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में मैगी का प्रचार कर चुके अभिनेता अमिताभ तथा अभिनेत्री माधुरी दीक्षित, प्रीति जिंटा के खिलाफ भी मुकद्दमा दायर किया है। परिवादकर्ता वकील का कहना है कि अभिनेताओं और अभिनेत्रियों को आज का युवा अपना आदर्श मानता है और आरोपी फिल्मीं हस्तियों ने अपने लाभ के लिए एक जहरीले उत्पाद को सेहतमंद बताकर दुष्प्रचार किया है जो राष्टद्रोह की श्रेणी में आता है। 

Advertisement

 

गौरतलब है कि बाराबंकी स्थित ईजीडे माल में खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने दस मार्च 2014 को मैगी का नमूना लेकर उसे पहले गोरखपुर और फिर कोलकाता भेजा। जांच के दौरान मैगी में सेहत के लिए नुकसानदेह तत्व सीसा और ग्लूटामेट बेहद खतरनाक स्तर तक पाये गये थे। उसके बाद बाराबंकी के खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन से मुकदमा चलाने के लिए अनुमति मांगी थी, जो उसे दे दी गयी थी। नेस्ले इंडिया समेत विभिन्न पक्षों के खिलाफ बाराबंकी की अदालत में मुकदमा चलाने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन पी पी सिंह की ओर से अपर आयुक्त राम अरज मौर्य ने स्वीकृति पत्रा जारी किया था।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: मैगी, अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित, प्रिटी जिंटा, maggi, amitabh bachchan, madhuri dixit, preity zinta
OUTLOOK 30 May, 2015
Advertisement