Advertisement
07 June 2015

फर्जी निकली 'रामदेव की मैगी', जल्‍द लांच होगी असली

नई दिल्‍ली। पिछले कई दिनों से वाट्स एप और सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही बाबा रामदेव के मैगी दरअसल फोटोशॉप का कमाल है। मैगी विवाद को रामदेव की मैगी से जोड़ते हुए कई लोग सोशल मीडिया एक तस्‍वीर खूब चल रही है। बाबा रामदेव ने ट्विटर के जरिए बताया है कि पतंजलि ट्रस्ट किसी भी प्रकार का नूडल्स और मैगी जैसा प्रॉडक्ट नहीं बनाता। शेयर की जा रही तस्वीर पतंजलि निर्मित नमकीन बिस्किट की है, जिस पर फोटोशॉप के जरिए मैगी लिखा गया है।   

23 मई को यू-ट्यूब पर जारी एक वीडियो में बाबा रामदेव मैगी का स्‍वेदशी विकल्‍प बाजार में उतारने की बात कर रहे हैं। अभी तक देश में मैगी का कोई विकल्‍प नहीं था। बहुत जल्‍द बच्‍चों के लिए हैल्‍थी मैगी भी लेकर आएंगे। उसमें मैदा नहीं होगा। कोई हानिकारक तत्‍व नहीं होंगे। मैगी वालों को अभी माफी मांगनी पड़ेगी। अगर कोई सरकार असरदार कदम उठाए तो इस कंपनी का बिस्‍तर-बोरिया समेटकर बाहर भेज देना चाहिए। ऐसी कंपनियां देश में जहर परोस रही हैं। उन्होंने बच्चों के मनपसंद बॉर्नविटा, हॉर्लिक्स की तर्ज पर पावरविटा लाने की बात कही। यह है बाबा रामदेव के उस वीडिया का लिंक जिसमें वह मैगी के बजाय स्‍वदेशी मैगी लांच करने की बात कह रहे हैं।  

https://youtu.be/Ww49IKEebO4

Advertisement

 

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: बाबा रामदेव, मैगी, स्‍वदेशी, पतंजलि, Patanjali, noodles, maggi, Ramdev
OUTLOOK 07 June, 2015
Advertisement