राजस्थान: सीवर में उतरे तीन सफाईकर्मियों की मौत
राजस्थान में सीवर लाईन की सफाई के लिए उतरे तीन सफाईकर्मियों की आज दम घुटने से मौत हो गई। थानाधिकारी नंदराम भादू ने बताया कि सीवर लाईन की सफाई करने के लिए अंदर गए तीन लोग अचेत हो गए। उनके साथ के लोगों ने उन्हें बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया जहां मृत घोषित कर दिया। यह घटना अजमेर जिले के पुष्कर थाना क्षेत्र में हुई।
माना जा रहा है कि तीनों की मौत शायद जहरीली गैस की वजह से हुई है। पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान बाबू (22), नयन सिंह (28) और कन्हैया उर्फ कानसिंह (28) के तौर पर हुई। शवों को पुष्कर के सिविल अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाकर परिजनों को सूचित कर दिया है। परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार, दोपहर में बाबू सीवर के अंदर उतरा और दम घुटने की वजह से बेहोश हो गया। उसकी मदद करने के लिए बारी-बारी से नयन सिंह और कन्हैया भी अंदर गए। तीनों को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सीवर के अंदर मरने वाले ये तीनों लोग नगर पालिका के एक ठेकेदार के यहां दिहाड़ी मजदूर थे।