Advertisement
13 July 2015

राजस्‍थान: सीवर में उतरे तीन सफाईकर्मियों की मौत

google

राजस्थान में सीवर लाईन की सफाई के लिए उतरे तीन सफाईकर्मियों की आज दम घुटने से मौत हो गई। थानाधिकारी नंदराम भादू ने बताया कि सीवर लाईन की सफाई करने के लिए अंदर गए तीन लोग अचेत हो गए। उनके साथ के लोगों ने उन्हें बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया जहां मृत घोषित कर दिया। यह घटना अजमेर जिले के पुष्कर थाना क्षेत्र में हुई।

माना जा रहा है कि तीनों की मौत शायद जहरीली गैस की वजह से हुई है। पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान बाबू (22), नयन सिंह (28) और कन्‍हैया उर्फ कानसिंह (28) के तौर पर हुई। शवों को पुष्कर के सिविल अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाकर परिजनों को सूचित कर दिया है। परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

मिली जानकारी के अनुसार, दोपहर में बाबू सीवर के अंदर उतरा और दम घुटने की वजह से बेहोश हो गया। उसकी मदद करने के लिए बारी-बारी से नयन सिंह और कन्‍हैया भी अंदर गए। तीनों को बेहोशी की हालत में अस्‍पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्‍टरों ने उन्‍हें मृत घोषित कर दिया। सीवर के अंदर मरने वाले ये तीनों लोग नगर पालिका के एक ठेकेदार के यहां दिहाड़ी मजदूर थे। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: राजस्‍थान, पुष्‍कर, अजमेर, सफाईकर्मी, मौत, सीवर, दम घुटना
OUTLOOK 13 July, 2015
Advertisement