15 साल की उम्र में अभिनेता धर्मेंद्र की फिल्म मैं इंतकाम लूंगा देखकर मुक्केबाजी रिंग में उतरे कमल कुमार वाल्मीकि ने जिला और प्रदेश स्तर पर कई पदक जीते और उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया। लेकिन एक सफाई कर्मचारी का यह होनहार मुक्केबाज बेटा पैसों की तंगी के कारण आगे नही खेल सका और अब यह अपने मुक्केबाजी के करियर के सपनों को दफन कर रोजी रोटी के लिये 4200 रूपये प्रति माह पर कूड़ा-गंदगी उठा रहा है।
राजस्थान के पुष्कर थाना क्षेत्र में सीवर लाईन की सफाई करने ऊतरे तीन सफाईकर्मियों की दम घुटने से मौत का मामला सामने आया है। अपने एक साथ को बचाने के लिए दो मजूदर सीवर के अंदर उतरे लेकिन तीनों की संभवत: दम घुटने से मौत हो गई।