केरल में दलित युवती का हत्यारा गिरफ्तार
इसके कारण पुलिस महानिदेशक और जांच दल बदले गए। लोकनाथ बहरा का नया डीजीपी बनाया गया जबकि एडीजीपी बी. संध्या नए जांच दल की प्रमुख बनाई गईं।
पुलिस की हिरासत में लिया गया अपराधी असम निवासी अमियुल उल इस्लाम है, जिसकी उम्र केवल 23 साल की है, इसे पालक्काट (केरल)
से हिरासत में लिया गया है। हत्या करने के बाद वह असम लौट गया था और फिर केरल- तमिलनाडु सीमा प्रदेश पर निर्माण कार्यों में लगा था। पुलिस के अनुसार अमियुल से जिषा का परिचय था। जिषा के घर के पास निर्माण कार्यों के दौरान दोनों का परिचय हुआ था। घटना वाले दिन सुबह अपराधी जिषा के घर आया था मगर जिषा ने उसे भगा दिया था। शाम को वह शराब के नशे में आया और बदला लेने के लिए घटना को अंजाम दिया।
पुलिस का अनुमान है कि एक से ज्यादा लोगों ने मिलकर यह अपराध किया है। अपराधी द्वारा जिषा के घर पर छोड़े गए एक चप्पल पर जिषा का खून था। दूकानदार ने चप्पल खरीदने वाले को पहचान लिया। खून का डीएनए परीक्षण और पहले जिषा के कपड़े से प्राप्त अपराधी की लार के डीएनए परीक्षण के परिणाम सब सकारात्मक हैँ, मेल खाते हैं। आरोपी से पुलिस किसी गुमनाम जगह पर पूछताछ कर रही है। एडीजीपी बी.संध्या ने कहा कि यह बताया नहीं जा सकता कि अभी आरोपी कहां है लेकिन उसे जल्द ही सामने लाया जाएगा। मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने इस मामले में गृह मंत्रालय और पुलिस की तारीफ की है।