केरल में दलित युवती का हत्यारा गिरफ्तार
केरल में कोच्ची के पास पेरुम्बावूर में, दलित युवती जिषा (कानून की छात्रा) के हत्यारे को पुलिस ने घटना के डेढ़ महीने के बाद गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। 28 अप्रैल की शाम को यह निर्मम हत्या हुई थी। अपराधी की गिरफ्तारी नहीं होने पर यह सनसनीखेज घटना विधानसभा चुनाव का एक बड़ा मुद्दा बन गई थी और चुनाव परिणाम को कुछ हद तक प्रभावित भी किया था।