Advertisement
29 March 2018

एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के फेक आधार कार्ड से होटल में रूम हुआ बुक, केस दर्ज

File Photo

एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के नाम का गलत इस्तेमाल करते हुए फर्जी आधार कार्ड से एक फाइव स्टार होटल में कमरा बुक करने का मामला सामने आया है। इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा-420 के तहत बांद्रा पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।

ऐसे हुआ फर्जीवाड़े का खुलासा

रौतेला को उस समय पता चला कि उनके साथ फ्रॉड हुआ है, जब वे एक इवेंट के सिलसिले में बांद्रा के फाइव स्टार होटल पहुंची। वहां के स्टाफ ने रौतेला को बताया कि आपके नाम से होटल में कमरा बुक है। रौतेला ने तत्काल अपने मैनेजर को कॉल किया तो पता चला कि उनके द्वारा कोई बुकिंग नहीं की गई है।

Advertisement

ऑनलाइन हुई थी बुकिंग

जब होटल स्टाफ ने चेक किया तो पता चला कि रूम की बुकिंग ऑनलाइन की गई है। और बुकिंग के लिए उर्वशी के नाम के आधार कार्ड का इस्तेमाल किया गया है। वह उर्वशी के असली आधार कार्ड से अलग है। रौतेला यह जानकर बेहद शॉक हुईं की उनके साथ एक बड़ा फ्रॉड हुआ है, जिसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

सनी देओल के साथ काम कर चुकी हैं उर्वशी

उर्वशी रौतेल ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत सनी देओल के अपोजिट फिल्म ‘सिंग साब: द ग्रेट’ से की थी। इसके अलावा वह 'सनम रे' और हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘हेट स्टोरी 4’ में नजर आई थीं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Aadhaar card, urvashi rautela, hotel room, fake aadhaar
OUTLOOK 29 March, 2018
Advertisement