हेट स्टोरी की चौथी कड़ी आने वाली है। इस बार भी बदला लेने की ही कहानी है। कहानी एक लड़की के इर्द-गिर्द ही होगी और यही लड़की बदला भी लेगी। उर्वशी रौतेला फिल्म में बदला लेने वाली सुपरमॉडल बनेंगी।
सुल्तान में काम करने के लिए हर कोई दीवाना है, इसी दीवनगी में उर्वशी रौतेला ने सलमान खान के साथ काफी आत्मीयता दिखाने की कोशिश की थी। वह चाहती थीं कि उन्हें सुल्तान में काम मिल जाए।