हेट स्टोरी का हिस्सा बन कर उर्वशी बहुत खुश हैं क्योंकि उन्हें भी ‘रियल लाइफ इंसीडेंट’ टाइप की कहानी पर आधारित फिल्म मिल गई है। उन्हें इस बात की भी खुशी है कि वह खुद मॉडल रह चुकी हैं इसलिए उनसे बेहतर रोल कोई नहीं कर पाएगा। क्योंकि 16 साल की उम्र से वह मॉडलिंग कर रही हैं।
नफरत की कड़ी को आगे बढ़ाएंगी उर्वशी रौतेला
                                हेट स्टोरी की चौथी कड़ी आने वाली है। इस बार भी बदला लेने की ही कहानी है। कहानी एक लड़की के इर्द-गिर्द ही होगी और यही लड़की बदला भी लेगी। उर्वशी रौतेला फिल्म में बदला लेने वाली सुपरमॉडल बनेंगी।                             
                            
                        
                            Advertisement
                Advertisement
            
            Advertisement