Advertisement
08 June 2017

जम्मू एवं कश्मीर के उरी-नौगाम में घुसपैठ की कोशिश, दो आतंकी ढेर, एक जवान शहीद

दरअसल, आज पाक सीमा से सटे उरी में 5-6 आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की, जिसका सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। आतंकियों के साथ हुई गोलीबारी में सेना के दो जवान घायल भी हो गए हैं। सेना के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि फिलहाल आतंकियों के साथ गोलीबारी जारी है।

गौरतलब है कि इससे पहले मंगलवार रात जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा से सटे माछिल सेक्टर के पास सेना ने घुसपैठ की बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए 4 आतंकियों को मार गिराया था। इन आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए थे। वहीं, बुधवार रात शोपियां में पत्थरबाजी के चलते सुरक्षा बलों का वाहन पलट गया, जिसमें 12 सीआरपीएफ के जवान घायल हो गए। हालांकि इलाज के बाद सभी जवानों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

इससे पहले आतंकियों ने उरी में सेना के कैंप पर हमला कर दिया था, जिसमें कई जवान शहीद हो गए था. इसके बाद भारत ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में घुसकर आतंकियों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक किया था। वहीं, मंगलवार रात कुछ घुसपैठिये भारतीय सीमा के अंदर घुस आए थे।

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: जम्मू एवं कश्मीर, उरी-नौगाम, घुसपैठ, कोशिश, दो आतंकी ढेर, एक जवान, शहीद, J&K, one soldier martyr, 2 terrorist, killed, Naugam sector, encounter
OUTLOOK 08 June, 2017
Advertisement