कश्मीर में सख्ती के साथ लागू हुआ लॉकडाउन, श्रीनगर के लाल चौक को किया गया सील, प्रदेश में कोविड के बढ़ रहे हैं मामले
कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए कश्मीर में सख्ती के साथ लॉकडाउन के एक और चरण को लागू कर दिया गया है। रविवार को अधिकारिक घोषणा के बाद लाल चौक को सील कर दिया गया है। श्रीनगर और अन्य 67 क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। ये फैसला पिछले एक सप्ताह से कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए लिया गया है। श्रीनगर के मैसूमा, नाटीपोरा, और ईदगाह सहित अन्य कई क्षेत्रों सील कर दिया गया।
ये भी पढ़ें: यूपी शनिवार-रविवार को रहेगा 'लॉक', सिर्फ पांच दिन ही खुलेंगे बाजार-मॉल्स और दफ्तर
शहर में पिछले एक सप्ताह में कोरोनो वायरस के मामलों में जोरदार बढ़ोतरी देखने को मिला है। अब तक कुल 1,611 सक्रिय तक पहुंच गई है, जिनमें से 1,075 सक्रिय हैं। जम्मू-कश्मीर में अब तक 10 हजार से अधिक कोरोनो के मामले दर्ज किए जा चुके हैं। इनमें से अधिकांश मामले कश्मीर घाटी में हैं। जबकि जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश में कोरोनो वायरस के प्रसार को रोकने के लिए बीते 22 मार्च को पहली बार लॉकडाउन की घोषणा की गई थी।
ये भी पढ़ें: महानायक को हुए कोरोना से सीख लेने की जरूरत, बुजुर्गों के लिए खास ऐहतियात बरतने की आवश्यकता