Advertisement
26 May 2016

सिंहस्थ में शौचालय घोटाला

सिंहस्थ में स्टेथेस्कोप के बाद शौचालय घोटाला भी सामने आया है। खबर है कि सिंहस्थ में आने वाले लोगों के लिए बनाए गए शौचालयों में घोटाला हुआ है। सूत्रों ने बताया कि घटिया निर्माण सामाग्री की बात छोड़ दें तो भी जिन ठेकेदारों को काम दिया गया उसमें भी ठेकेदार को सिर्फ एक महीने के लिए शौचलय बनाना था। इसके बाद कांट्रेक्ट में था कि सिंहस्थ खत्म होने के बाद ठेकेदार निर्माण हटा कर जगह को पहले की तरह समतल करेंगे।

जो शौचालय स्वच्छ भारत अभियान के तहत 12000 रुपये में बनाए जाते हैं वैसी ही अस्थाई शौचालय उज्जैन में 20000 रुपये में बनाए गए। साथ ही ठेकेदार ने जो सामग्री लागई थी वह सामग्री जैसे टीन, दरवाजे, चौखट वह वापस ले गया। यानी ठेकेदार को सिर्फ एक महीने के लिए ही इस सामान को अस्थायी तौर पर लगाया और अब वह सामग्री को फिर से इस्तेमाल कर सकता है। इस तरह से ठेकेदार को दोहरा फायदा हुआ है। एक शिकायत यह भी है कि एक ही क्षेत्र में सारे शौचालय बना दिए गए और सैप्टिक टैंक की जगह प्लास्टिक की टंकियों का इस्तेमाल किया गया। यह टंकियां जल्द ही भर गई और गंदगी चारों ओर फैलने लगी थी जिसकी सफाई के लिए कोई इंतजाम नहीं थे।

हालांकि यह घोटाला दूसरे के मायने में शायद इसलिए भी अलग होगा कि मेला प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह ने खुद शौचालयों की परेशानियों के बारे में बताया था और टेंडर देने की शर्तों में हुई गलती को स्वीकार किया था। उन्होंने खुद इस मामले का संज्ञान लेते हुए जांच की बात की है। समय पर न बनने वाले शौचालय, घटिया निर्माण और खराब गुणवत्ता वाले सामान को लगाने की कई शिकायतें पहुचं रही हैं। यह तो तय है कि इन मामलों को देख रहे अफसरों पर जल्द ही कारवाई की जाएगी। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: toilet scam, simhastha, ujjain, shivraj singh chouhan, शौचालय घोटाला, सिंहस्थ, उज्जैन, शिवराज सिंह चौहान
OUTLOOK 26 May, 2016
Advertisement