हाथरस केस: आरोपितों के समर्थन में एकजुट हुआ सवर्ण समाज, की निष्पक्ष जांच की मांग

उत्तर प्रदेश के हाथरस में 19 साल की दलित लड़कीकी कथित बलात्कार और हत्या के मामले में जहां देश भर में आक्रोश है वहीं आरोपियों के समर्थन में भी कुछ लोग उतर आए हैं। पास के गांव बघना में सवर्ण समाज के लोग एकजुट हो गए। उनकी मांग है कि इस मामले में निष्पक्ष जांच की जाए।
विरोध प्रदर्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी देखी जा सकती है। जिसमें दलित लड़की की कथित हत्या और बलात्कार के आरोपियों का समर्थन करने के लिए गांव में उच्च जाति समुदाय के लोग विरोध प्रदर्शन करते दिखाई दे रहे हैं। उनका कहना है कि अगर वे दोषी हैं तो उन्हें फांसी दें। मगर उन्होंने राजनीतिक दलों पर क्षुद्र राजनीति करने का भी आरोप लगाया है।
गौरतलब है कि हाथरस की कोतवाली चंदपा के बूलगढ़ी में 14 सितंबर को दलित युवती की कथित बलात्कार के बाद हत्याकर दी गई। उसके बयानों के आधार पर पुलिस ने छे़ड़छाड़ की धाराओं का इजाफा कर चार आरोपितों को जेल भेज दिया था। पीड़िता की 29 सितंबर को मौत हो गई। हालांकि फोरेंसिक जांच व पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई।