Advertisement
11 January 2018

अंगों मे ऊतकों की वृद्धि करेगा रोबोट

वैज्ञानिकों ने शरीर में प्रतिरोपित किया जाने वाला एक ऐसा रोबोट विकसित किया है जो बिना किसी असुविधा के अविकसित अंगों में ऊतकों की वृद्धि बढ़ा सकता है। अमेरिका में बोस्टन चिल्ड्रंस अस्पताल के शोधकर्ताओं के अनुसार, यह रोबोट लंबे गैप वाले ओसोफेगल एट्रिसिया का इलाज कर सकता है। ओसोफेगल एट्रिसिया जन्म के साथ होने वाली एक दुर्लभ बीमारी है जिसमें भोजन की नली का एक हिस्सा नहीं होता।

इस रोबोट का शॉर्ट बोवेल सिंड्रोम में छोटी आंत की लंबाई बढ़ाने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। शॉर्ट बोवेल सिंड्रोम पाचक तंत्र से पोषक तत्वों के असामान्य अवशोषण का विकार है जो छोटी आंत के काम ना करने के कारण होता है। अस्पताल की रसेल जेनिंग्स ने कहा,‘‘यह प्रोजेक्ट दिखाता है कि लघु रोबोट मरम्मत या पुन:स्थापन के लिए किसी भी जीवित व्यक्ति में अंग की वृद्धि को बढ़ा सकता है। इससे कोमा या लकवे की स्थिति से बचा जा सकता है जिसकी अभी ओसोफेगल एट्रिसिया के ज्यादातर मुश्किल मामलों में जरूरत पड़ती है।’’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: रोबोट, प्रतिरोपण, ऊतकों की वृद्धि, ओसोफेगल एट्रिसिया, Robotic implant, organs regrow, Boston Children's Hospital
OUTLOOK 11 January, 2018
Advertisement