विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का एम्स में किडनी प्रतिरोपण किया गया। यह किडनी उन्हें किसी अनजान व्यक्ति ने दिया है। एम्स के सूत्रों के अनुसार डाॅक्टरों के एक दल ने अस्पताल के कार्डियो-थोरैकिक सेंटर में पांच घंटे चले आॅपरेशन में गुर्दा प्रतिरोपण किया। डाॅक्टरों के इस दल में एम्स के निदेशक डा एम सी मिश्रा, सर्जन डा वी के बंसल, डा वी सीनू और गुर्दा रोक विशेषज्ञ डा संदीप महाजन शामिल थे।