12 April 2016
दुबई में नए जमाने का नया फतवा
संयुक्त अरब अमीरात के सबसे प्रसिद्ध शहर दुबई में एक फतवा जारी हुआ है। फतवा भी ऐसा वैसा नहीं बल्कि इस अपील के साथ कि पड़ोसी का वाई फाई चुराना इस्लाम के खिलाफ है।
दुबई के इस्लामी विभाग ने वाईफाई की चोरी के खिलाफ फतवा जारी कर अपील जारी की है कि यदि पड़ोसी ने आपको अनुमति नहीं दी है तो कृपया उसके वाई फाई का इस्तेमाल बिना पूछे न करें।
इस्लामिक अफेयर्स एंड चैरिटेबल एक्टिवीटिज विभाग को कई दिन से इस तरह की शिकायतें आ रही थीं। विभाग की ओर से अपनी वेबसाइट पर इस फतवे को आज पोस्ट किया गया। एक सवाल के जवाब में यह फतवा आया है। वहां यह समस्या इतनी बढ़ गई है कि अन्य क्षेत्रीय धर्मगुरुओं ने भी इस तरह का फतवा जारी किया है।