Advertisement
30 November 2015

सोशल मीडिया पर मैगी संग यादें

गूगल

 यशविनी शर्मा@Yashuu_sharmaअपने टिवटर हैंडल पर लिखती हैं कि ओह, मैगी वापस आ गई है। यह इतनी स्वस्थ तो नहीं है जितनी कि पतंजलि की मैगी है लेकिन लेकिन लेकिन फिर भी पतंजलि की बजाय मैगी ही प्रेफर करुंगी।  

 

रिबेक्का पासगॉन@OrangeDaiquiri- हमने तुम्हें बहुत याद किया मैगी।  

Advertisement

 

बाला अय्यर@Bala1000 लिखते हैं- यह एक प्रकार से छह महीने बाद अपने प्रिय से मिलने जैसा ही अनुभव है। उपभोक्ता और वस्तु का यह रिश्ता बहुत ही मजबूत है।

 

रिद्धी@RJSpeaks अपने टि्वटर हैंडल पर लिखती हैं कि मैगी ने हमेशा मेरा स्वागत किया है और आज मैंने मैगी का स्वागत किया।  

 

आयूषी@ayushee123 - मैगी अच्छी है लेकिन मैं पतंजलि नूडल्स भी चखना चाहती हूं।

 

सुशील लखनपाल@LakhanpalSushil- मैगी कम से कम इंजीनियरिंग के छात्रों से तो बेहतर ही है जिसने एक ही साल में तमाम नतीजे पास कर लिए।

 

राजनय्यर@rajennair- मैगी तुमने हमें रामदेव के नूडल्स खाने से बचा लिया।

 

रिशभ दत्ता@rishabhdatt- हे भगवान मैं अब और कुछ नहीं बना सकता। शुक्रिया।

 

मनीष जैन@RCBian_forever-उन लोगों के लिए जीने उम्मीद हो गई है जो मैगी के अलावा कुछ और बनाना नहीं जानते थे। यादें वापस आ गई हैं।

 

अनीश कुटेजा@AnishKotecha1- मैं जब भी घर भूखा पहुंचता था तो मैगी ने मेरा स्वागत किया है और आज मैं मैगी का स्वागत कर रहा हूं।

 

@googler_ram- कुंवारों की लाइफ सेवर (जिंदगी बचाने वाली) वापस आ गई है।  

 

अनुज गर्ग@anujgarg0008- रात में काम करने वालों की साथी मैगी।

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: मैगी, नेस्ले, सोशल मीडिया, टि्वटर
OUTLOOK 30 November, 2015
Advertisement