Advertisement
19 May 2015

ओबामा ‌टि्वटर पर आए और छा गए

टि्वटर

टि्वटर पर राष्ट्रपति ओबामा या @पीओटीयूएस नामक अकाउंट के जरिए ओबामा पहली बार सीधे तौर पर संवाद कर सकेंगे। ओबामा अपने इस अकाउंट से 65 लोगों को टि्वटर पर फॉलो करते हैं। इनमें से कोई भी विदेशी नेता नहीं है।

कल ओबामा ने टि्वटर पर अपना पहला ट्वीट किया, हैलो टि्वटर, मैं बराक...वाकई...। छह साल हो गए और अब अंतत: वो मुझे मेरा अपना अकाउंट दे रहे हैं। इसके चार घंटे बाद ओबामा ने इस पर अपना दूसरा ट्वीट किया जिसमें उन्होंने अपनी न्यू जर्सी यात्रा के बारे में बताया।

इसके बाद पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और ओबामा के बीच इस टि्वटर हैंडल के नाम को लेकर बातचीत भी हुई, जिसपर काफी लोगों की नजरें बनी रहीं। ओबामा जिन 65 लोगों को फॉलो करते हैं उनमें अधिकांश उनके मंत्रिमंडल के साथी या व्हाइट हाउस के अधिकारी हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: बराक ओबामा, अमेरिका, राष्ट्रपति, टि्वटर, फॉलोवर्स, Barack Obama, US, President, Twitter, Followers
OUTLOOK 19 May, 2015
Advertisement