Advertisement
05 November 2021

देशमुख की गिरफ्तार के बाद अब किसका नंबर? भाजपा के इस नेता ने किया ट्वीट

ट्विटर

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की गिरफ्त में हैं। इसके बीच किरीट सोमैया ने शिवसेना, एनसीपी पर निशाना साधा है। किरीट सोमैया ने कहा कि अनिल देशमुख गिरफ्तार हो चुके हैं। अब दूसरे नेताओं की बारी है।

किरीट सोमैया ने ट्वीट किया, पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख गिरफ्तार हो चुके हैं। अब दूसरे नेताओं की बारी है। बेटा दामाद, साझेदार और अनिल पारब सहित शिवसेना और एनसीपी के नेताओं तक वसूली फंड पहुंचता था।

Advertisement

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार किए गए महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की मुसीबतें थमने का नाम नहीं ले रही है। हालही में मिली जानकारी के मुताबिक ईडी ने देशमुख के बेटे ऋषिकेश देशमुख को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए समन जारी किया था, जिसे लेकर आज यानी शुक्रवार को ऋषिकेश को ईडी के सामने पेश होना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें - नी लॉन्ड्रिंग केस: देशमुख की गिरफ्तारी के बाद अब बेटे की बढ़ी मुसीबतें, पूछताछ के लिए ईडी ने किया तलब

इससे पहले ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार देशमुख को नियमित चिकित्सकीय जांच के लिए गुरुवार को जेजे अस्पताल में ले गई थी। यहां देशमुख के एडवोकेट इंद्रपाल सिंह ने जानकारी दी, 'कोर्ट के आदेश के अनुसार अनिल देशमुख से पूछताछ के दौरान मैं यहां उपस्थित हुआ। फिलहाल उनकी मेडिकल जांच की गई थी, वह पूरी तरह स्वस्थ्य हैं।'

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: अनिल देशमुख, प्रवर्तन निदेशालय, मनी लॉन्ड्रिंग मामला, किरीट सोमैया, Anil Deshmukh, Enforcement Directorate, Money Laundering Case, Kirit Somaiya
OUTLOOK 05 November, 2021
Advertisement