मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार किए गए महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की मुसीबतें थमने का नाम नहीं ले रही है। हालही में मिली जानकारी के मुताबिक ईडी ने देशमुख के बेटे ऋषिकेश देशमुख को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए समन जारी किया था, जिसे लेकर आज यानी शुक्रवार को ऋषिकेश को ईडी के सामने पेश होना पड़ेगा।
इससे पहले ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार देशमुख को नियमित चिकित्सकीय जांच के लिए गुरुवार को जेजे अस्पताल में ले गई थी। यहां देशमुख के एडवोकेट इंद्रपाल सिंह ने जानकारी दी, 'कोर्ट के आदेश के अनुसार अनिल देशमुख से पूछताछ के दौरान मैं यहां उपस्थित हुआ। फिलहाल उनकी मेडिकल जांच की गई थी, वह पूरी तरह स्वस्थ्य हैं।'
बता दें इससे पहले 2 नवंबर को मुंबई की एक विशेष पीएमएलए अदालत ने देशमुख को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 6 नवंबर तक ईडी की हिरासत में भेजा था, जहां उनसे मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ की जा रही है। अनिल देशमुख को ईडी द्वारा जबरन वसूली और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया है।