Advertisement
13 July 2020

बाबरी विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट में पेश हुए पूर्व सीएम कल्याण सिंह, कहा- मैं निर्दोष हूं

File Photo

अयोध्या में विवादित बाबरी मस्जिद ढांचा को गिराने के मामले में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह राजधानी लखनऊ में स्पेशल सीबीआई कोर्ट के सामने पेश हुए। मामले में सुनवाई के बाद उन्होंने कहा कि इस मामले में वो निर्दोष हैं और उन्हें राजनीतिक द्वेष की वजह से फंसाया गया। 1992 में विवादित ढांचा गिराने मामले में स्पेशल सीबीआई कोर्ट में पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यपाल कल्याण सिंह की आज सुनवाई हुई। जिस वक्त ये ढ़ांचा गिराया गया था उस वक्त कल्याण सिंह यूपी के मुख्यमंत्री थे। 88 वर्षीय कल्याण सिंह ने कहा, "यूपी के मुख्यमंत्री के रूप में मैंने और मेरी सरकार ने अयोध्या में विवादित ढांचे की पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित की थी।"

ये भी पढ़ें: बाबरी मस्जिद मामले में 4 जून से सीबीआई कोर्ट बयान करेगी दर्ज, आडवाणी सहित 32 लोग हैं आरोपी

दरअसल, बाबरी विध्वंस मामले में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट  में 32 आरोपियों के बयान दर्ज किये जा रहे हैं। इस मामले में पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी का बयान दर्ज होना अभी बाकी है। इस मामले में उमा भारती के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार स्पेशल कोर्ट को इस मामले की सुनवाई 31 अगस्त तक पूरी करनी है। दरअसल, बाबरी मस्जिद विध्‍वंस मामले में 6 द‍िसंबर को दर्ज हुए एफआईआर के बाद इस मामले में सीबीआई ने जांच करते हुए 49 आरोप‍ियों के ख‍िलाफ स्पेशल कोर्ट में चार्जशीट दाख‍िल क‍िया था। इसमें से 17 आरोपियों की मौत हो चुकी है।

Advertisement

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Babri Demolition Trial, I Am Innocent, Falsely Implicated, Kalyan Singh, बाबरी मामला, कल्याण सिंह
OUTLOOK 13 July, 2020
Advertisement